Wednesday 2 November 2016

मनुस्मृति में दिए चाण्डालों के कर्तव्य कौन से थे ? सूचीबध्द करो l

Hello friends,,

प्र०:- मनुस्मृति में दिए गए चाण्डालों के कर्तव्यों को सूचीबध्द करो l


उ०:- मनुस्मृति में दिए गए चाण्डालों के कर्तव्यों को निम्न प्रकार से सूचिबध्द किया जा सकता है :- 


* उन्हें गांव के बाहर रहना होता था l


* वे फेंके हुए बर्तनों का इस्तेमाल करते थे l


* चाण्डाल मरे हुए लोगों के वस्त्र तथा लोहे के आभूषण पहनते थे l


* रात्री में वे गांव और नगरों मे चल-फिर नही सकते थे l


* चाण्डालों को संबंधियों से विहीन मृतकों की अंत्येष्टि करनी पड़ती थी तथा 


* उन्हे वधिक के रूप में भी कार्य करना होता था l


Friends यदि आप इस प्रश्न को अच्छे से prepair कर लोगे तो आपके 5 marks done हो जाऐंगे l
Keep reading ......

THOUGHT OF THE DAY

दूसरों के विचारों में मत उलझिए 
 अपने विचारों पर अमल कीजिए 
क्योंकि विचार केवल कामया़ब लोगों के ही पढे़ जाते हैं ll
          Pawan pal


BEST OF LUCK...

Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...