Monday 10 October 2016

12 th pol.science notes in hindi

प्र०:- भारत की सुरक्छा रणनीतियों का वर्णन कीजिए l

उ० :- भारत की सुरक्छा नीति के चार बडे़ घटक हैं और अलग-अलग वक्त मे इन्ही घटको के हेर फेर से सुरक्छा की रणनीति बनायी गई है l

सुरक्छा नीति के चार घटक निम्नलिखित हैं :-

1) .सुरक्छा नीति का पहला घटक सैन्य छमता को मजबूत करना रहा है क्योकि भारत पर पडो़सी देशों से हमले होते रहे हैं l

दक्छिड एशियाई इलाके मे भारत के चारो तरफ परमाणु हथियारों से लैस देश हैं l ऐसे मे भारत के परमाणु परीक्छण करने के फैसले को उचित ठहराते हुए भारतीय सरकार ने सुरक्छा का तर्क दिया था l

2).भारत की सुरक्छा नीति का दूसरा घटक है अपने सुरक्छा हितों को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कायदों और संस्थाओ को मजबूत करना  जिसके लिए भारत ने निम्नलिखित कदम उठाए :--


* प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के द्वारा एशियाई एकता, अनौपनिवेशीकरण(Decolonisation)और निरस्त्रीकरण के प्रयासों की हिमायत की गई l

* भारत ने नव-अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की मांग उठायी और सबसे बडी बात यह है कि दो महाशक्तियों की खेमेबाजी से अलग उसने गुटनिरपेक्छता के रूप मे विश्व-शांति का तीसरा विकल्प सामने रखा l

* भारत उन 160 देशों मे शामिल है जिन्होने 1997 के क्योटो प्रोटोकॉल पर हस्ताक्छर किए हैं l

* सहयोगमूलक सुरक्छा की पहलकदमियों के समर्थन मे भारत ने अपनी सेना संयुक्त राष्ट्रसंघ के शांतिबहाली के मिशनो मे भेजी है l

3).भारत की सुरक्छा रणनीति का तीसरा घटक है देश की अंदरूनी सुरक्छा- समस्याओ से निबटने की तैयारी करना l

नागालैंड, मिजोरम, पंजाब और कश्मीर जैसे छेत्रों से कई उग्रवादी समूहों ने समय-समय पर इन प्रांतों को भारत से अलगाने की कोशिश की है l

4).भारत की सुरक्छा नीति मे चौथा और आखिर मे एक बात यह है कि भारत में अर्थव्यवस्था को इस तरह विकसित करने के प्रयास किए गए है कि बहुसंख्यक नागरिकों के बीच आर्थिक असमानता ज्यादा न हो l

So friends..

यदि आप इस प्रश्न को अच्छे से समझ ले तो आपका 12 cbse exam मे बेहतर result हो सकता है l इसी उधेश्य से मेने ये नोट आपके साथ सांझां किया है उम्मीद है कि आप इसका पूरा फायदा उठाएेगे...

BEST OF LUCK...

Kesa laga comment karna mat bhoolna ...

Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...