Sunday 16 October 2016

what is the U.N.O ? in hindi

Hello friends,,


Today हम ये जानेगें कि संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है इसका इतिहास क्या है इसके स्थापना करने का उध्देश्य क्या है वा इसमे कौन-कौन सी एजेंसिया तथा अंग है तो चलिये इसको ध्यान से पढ़कर समझते है कि what is the U.N.O ?

संयुक्त राष्ट्र संघ क्या है ? 


संयुक्त राष्ट्र संघ विश्व के उन राष्ट्रों का एक संगठन है , जिन्होने आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर करके यह शपथ oath ली है कि वे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक योजनाओं planning के द्वारा विश्व शांति world peace की स्थापना करेंगे l

क्या है संयुक्त राष्ट्र का इतिहास ?


19 अगस्त 1941 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति रूजवेल्ट और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चर्चिल ने एटलांटिक महासागर के बीच में जहाज पर बैठे हुए एक घोषणा की जो एटलांटिक घोषणा के नाम से प्रसिद्ध है l इसमे यह घोषित किया गया कि समस्त राष्ट्र बल प्रयोग का आश्रय cover छोड़ कर पारस्परिक interpersonal वाद-विवादों का अंत करने मे शांति सहित उपायों का पालन करेंगे l

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ? 

24 अक्टूबर 1945 को इसके आज्ञापत्र पर 51 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने अपने हस्ताक्षर करके संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की l

संयुक्त राष्ट्र संघ के क्या उध्देश्य हैं ? 


संयुक्त राष्ट्र संघ के उध्देश्यों को इस प्रकार स्पष्ट किया जा सकता है :- 


* मानव जाती की भावी पीढी को युध्द की भयंकर स्थिति से मुक्ति दिलाना l

* सभी राज्यों से दोस्ताना संबन्ध स्थापित करना तथा सभी छोटे- बडे़ राज्यों को समान अधिकार देकर आत्म- निर्णय self determination के सिध्दांतों का पालन करना l

* सभी प्रकार की आर्थिक, सांस्कृतिक वा मानवता के स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं का समाधान सभी राज्यों के सहयोग से किया जाना l

* मानवीय अधिकारों के प्रति सम्मान का विस्तार करना तथा बिना भेदभाव के सभी को मौलिक स्वतंत्रतायें देना l

* संयुक्त राष्ट्र संघ को एक ऐसा केंद्र बनाना जिससे सामान्य उद्धेश्यों की प्राप्ति हेतू सभी राज्यों मे सफलतापूर्वक सामंज्सय स्थापित किया जा सके l

संयुक्त राष्ट्र संघ की सदस्यता कैसी है ? 


संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य दो प्रकार के हैं:- 

1. वे सदस्य जिन्होने शुरूआत में संयुक्त राष्ट्र संघ के आज्ञापत्र पर हस्ताक्षर किये है तथा

2. वे सदस्य जो बाद में इसके सदस्य बने हैं l 

इसका सदस्य वह राष्ट्र हो सकता है जो संयुक्त राष्ट्र संघ के आज्ञापत्र को स्वीकार करता है और जो संघ की राय में अपने कर्तव्य को निभाने की क्षमता रखता हो l इसमें पांच स्थायी सदस्य देश हैं तथा एक आम सभा (वृहत सभा ) है l 
जब कोई नया राज्य सदस्यता लेना चाहता है तो उसे पांच स्थायी सदस़्यों सहित सुरक्षा परिषद् की बहुमत की सिफारिश पर तथा आम सभा के दो तिहाई बहुमत द्वारा बनाये जा सकते हैं l इस प्रकार पाँच स्थायी सदस्यों में से कोई सदस्य इनकार कर देता है तो नया सदस्य नहीं बनाया जा सकता l पांचो सदस्यों का सकारात्मक मत होना जरूरी है इसके बाद वृहत सभा ( आम सभा ) के दो-तिहाई बहुमत प्राप्त होना सदस्यता के लिए आवश्यक होता है l 

संयुक्त राष्ट्र के कौन कौन से अंग हैं ? 

1) सुरक्षा परिषद् l

2) आम सभा l

3) सचिवालय l

4) आर्थिक व सामाजिक परिषद् l

5) अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय l

6) न्यासिता परिषद् l

संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रमुख एजेंसियाँ कौन- सी हैं ? 


1) विश्व स्वास्थ संगठन ( WHO )

2) संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, सामाजिक एंव सांस्कृतिक संगठन ( UNESCO ) 

3) लंयुक्त बाल कोष ( UNICEF ) 

4) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDEP ) 
5) संयुक्त रा्ष्ट्र मानवाधिकार आयोग ( UNHRC )

6) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग (UNHCR )

7) संयुक्त राष्ट्र व्यापार एवं विकास सम्मेलन (UNCTAD) 

So friends कैसा लगा ये topic comment करना मत भूलना...

BEST OF LUCK

Next topic coming SOON...

Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...