Friday 21 October 2016

12th history important quistion answer in hindi for cbse

Hello friends,,


प्र :- विजयनगर की भौगोलिक स्तिथि में चौकाने वाले तथ्य कौन से हैं ? व्याख्या कीजिए l

उ :- विजयनगर की भौगोलिक स्तिथि के संबंध मे चौकाने वाले तथ्य निम्न प्रकार के हैं :- 

* विजयनगर की जल संपदा

* विजयनगर की किलेबंदियाँ

विजयनगर की जल संपदा

विजयनगर की भौगौलिक स्थिति में चौकाने वाला तथ्य है यहाँ पर निर्मित तुंगभद्रा नदी द्वारा एक प्राकृतिक कुण्ड l 
तुंगभद्रा नदी उत्तर पूर्व दिशा में बहती है l 
इसके पास स्थित ग्रेनाइट की पहाडीयां जो शहर के चारों ओर करधनी का निर्माण करती है तथा 
इन पहाड़ियों से कई जल धाराएँ आकर नदी में मिलती हैं 
यह सारा भूदृश्य बडा ही मनोरम तथा चौकाने वाला लगता है l 

विजयनगर की किलेबंदियाँ

पंद्रहवीं शताब्दी में फारस से आया दूत अब्दुर रज़्ज़ाक विजयनगर की किलेबंदी से बहुत प्रभावित हुआ और उसने दुर्गों की सात पंक्तियों का उल्लेख किया जो इस प्रकार है : - 

* दिवारों से न केवल शहर को बल्की कृषि में उपयोग करने वाले आस-पास के क्षेत्र तथा जंगलो को भी घेरा गया था l

* सबसे बाहरी दीवार शहर के चारों ओर बनी पहाडियों को आपस में जोडती थी l

* किलेबंदी की विशाल राजगिरी संरचना थोड़ी सी शुण्डाकार थी l 

* इसको बनाने मे गारे या जोडने के लिए किसी भी वस्तु का प्रयोग नही किया गया था l

* इसमे लगे पत्थर के टुकड़े फनाकार थे, जिसके कारण वे अपने स्थान पर टिके रहते थे l

* दीवारों के अंदर का भाग मिट्टी और मलवे के मिश्रण से बना हुआ था l 

* वर्गाकार और आयताकार बुर्ज़ बाहर की ओर निकले हुए थे l

अत: यह किलेबंदीयाँ चौकाने वाली थी क्योंकि विजयनगर के शासकों ने पूरे कृषि भूभाग को बचाने के लिए एक मंहगी तथा व्यापक नीति को अपनाया था l

                             सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले ,बल्कि ये रखें कि मैं जहां पांव रखूं वो रास्ता अपने अाप अच्छा हो जाए.......

friends ...अगर आपको इसको पढ़ने के बाद ऐसा लगा हो कि ये post 12 th cbse की तैयारी के लिए helpfull है तो आप हमारी site http://6to12classnote.blogspot.com के बारे में उन सभी students को जरूर बताएं जिनको इसकी मदद की जरूरत हो l

BEST OF LUCK...


Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...