Sunday 23 October 2016

सोवियत प्रणाली क्या थी ? 12 th pol.science notes in hindi

Hello friends,,

आज मैं आप से जिस  important quistion को  share करने जा रहा हूँ वो आपके 12 th pol.science की विश्व राजनीति वाली book से है l 


प्र० :- सोवियत प्रणाली क्या थी ? सोवियत प्रणाली की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालें l


उ० :- रूस में हुई 1917 की समाजवादी क्रांति के बाद समाजवादी सोवियत गणराज्य ( U.S.S.R ) का निर्माण हुआ जिसका उद्येश्य एक समतामूलक समाज की स्थापना करना था, जिसमें पूंजीवाद व निजी संपत्ति का अंत करके समानता पर आद्यारित समाज की रचना करना था l

इसी व्यवस्था को सोवियत प्रणाली कहा गया l


सोवियत प्रणाली की विशेषताएँ :- 


* सम्पत्ति पर राज्य का स्वामित्व :- 

निजी संपत्ति की संस्था को समाप्त कर उसे पूर्णय राज्य के अधिकार क्षेत्र में रखा गया l भूमि व उत्पादन पर राज्य का नियंत्रण l


* वितरण प्रणाली :- 

वितरण व्यवस्था भी सरकार के हाथों मे थी जहाँ नागरिकों को बुनियादी जरूरत की चीजें जैसे स्वास्थ-सुविधा, शिक्षा तथा लोक कल्याण की चींजे भी समानता के सिध्दांत के आधार ही दी जाती थी l


* राज्य व पार्टी की संस्था को प्राथमिकता : -

सोवियत प्रणाली के निर्माताओं ने राज्य और ' पार्टी की संस्था ' को प्राथमिकता व महत्व दिया l सोवियत अर्थव्यवस्था योजनाबध्द व राज्य के नियंत्रण में थी l


* अर्थव्यवस्था व संसाधन : - 

सोवियत संघ की अर्थव्यवस्था विश्व की तुलना में कहीं ज्यादा उन्नत थी l विशाल ऊर्जा संसाधन खनिज तेल , लोहा-इस्पात आदी थे l  


* सोवियत संघ की संचार प्रणाली बहुत उन्नत थी l

वीडियो🎥 देखें 👇


Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...