Sunday 9 October 2016

12 th pol.science notes in hindi

Hello friends,,
.
आज हम 12 th class की किताब समकालीन भारत की राजनीति  के अध्याय 8 के एक एेसे प्रशन को हल करेंगे जो cbse के exam में पूछा गया है और आगे भी पूछा जा सकता है तो चलिये देखते हैं क्या है प्रशन ??....
.
.
 NOTE :- कुछ अक्छर keypad की कमी से गलत हैं ...


Qes.. राजनीति में छेत्रीय अाकांछाओं से हमे क्या सबक मिलता है ?


Ans..राजनीति में हमे छेत्रीय आकांछाओ से जो सबक मिलते हैं उनको निम्नलिखित बिंदुओ से समझा जा सकता है  :--

1.) बुनियादी सबक ताे यही है कि छेत्रीय आकांछाऐं लोकतांत्रिक राजनीति का अभिन्न अंग है .

2.) दूसरा सबक यह कि छेत्रीय आकांछाओ को दबाने की जगह उनके साथ लोकतांत्रिक बातचीत का तरीका अपनाना सबसे अच्छा होता है.

3.) तीसरा सबक यह है कि सत्ता की साझेदारी के महत्व को समझना.

4.) चौथा सबक यह है कि आर्थिक विकास के एतबार से विभिन्न इलाको के बीच असमानता हुई तो पिछडे़ छेत्रो को लगेगा कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है और फिर वह अपने पिछडे़पन के कारण आंदोलन करेंगे 

So friends अगर आप इस प्रसन को  अच्छे से समझ ले तो आपके 6 marks sure हो जाएेंगे.l

BEST OF LUCK.. 

No comments:

Post a Comment

Featured post

अपरोध से क्या अभिप्राय है? 12th class important question in hindi

He llo students,,  आज हम जानेंगे अपरोध के सिद्धांत के बारे में।  Students ये important question political science का है जो कि 12th cla...